दुनियाबड़ी खबरेंराष्ट्र

टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम बारबाडोस में फंस गई है. वहां बेरिल तूफान के चलते मौसम काफी खराब है. बताया जा रहा है कि ये तूफान जल्द ही कैरेबियाई द्वीप से टकराएगा, और स्थानीय सरकार ने इसे ‘बहुत खतरनाक’ श्रेणी में रखा है. ऐसे में बीसीसीआई सचिव जय शाह चैंपियन टीम इंडिया को चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए भारत लाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं. बता दें, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 29 जून को साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इस जीत के बाद टीम बारबाडोस में ही फंसी हुई है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के लिए एक रिजर्व डे था, इसलिए दोनों फाइनलिस्टों के लिए शुरुआती योजना सोमवार को कैरेबियाई से बाहर निकलने की थी. हालांकि, योजनाए बदल सकती हैं क्योंकि रविवार रात स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे हवाई अड्डा बंद हो जाएगा और उड़ानें रद्द हो जाएंगी.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई लगभग 70 लोगों के भारतीय दल के लिए चार्टर किराए पर लेने पर विचार कर रहा है, जिसमें क्रिकेटर, उनके परिवार, सहयोगी स्टाफ और अन्य अधिकारी शामिल होंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह सभी व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, कैरिबियन में 70 लोगों को ले जाने के लिए कोई विमान उपलब्ध नहीं है, यही वजह है कि बोर्ड यूएसए से एक विमान की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है. टीम इंडिया के लिए मूल योजना न्यूयॉर्क की यात्रा करने और फिर घर वापस आने की थी. हालांकि, अब वापसी की यात्रा का रास्ता अलग हो सकता है.

aamaadmi.in

वहां मौजूद एक प्रकार ने बताया कि जय शाह कि फ्लाइट सोमवार सुबह की थी, मगर उन्होंने टीम को अकेले छोड़कर जाने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि वह टीम के साथ ही यहां से निकलेंगे.

कुछ रिपोर्ट्स ऐसी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि टीम 2 जुलाई को भारत लौट सकती है. हालांकि ये सब वहां के मौसम पर निर्भर करेगा.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?