टीजर: गणपत का टीजर हुआ रिलीज, टाइगर और कृति के दमदार एक्शन ने उड़ाए होश..
टीजर: गणपत का टीजर हुआ रिलीज, टाइगर और कृति के दमदार एक्शन ने उड़ाए होश..

न्यूज़ डेस्क : पूजा एंटरटेनमेंट ने ‘गणपत’ के एक्साइटिंग टीज़र की रिलीज़ के साथ भारतीय सिनेमा के लेवल को बढ़ा दिया है।टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म ‘गणपत’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी। उससे पहले आज फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है। टॉप लेवल के विजुअल इफेक्ट्स और ‘गणपत’ की शानदार कहानी के साथ इसका टीजर सामने आ गया है।सबसे दिलचस्प बात है कि बिग बी की दमदार आवाज ने इस टीजर को और दमदार बना दिया है।
टीज़र को जो चीज़ अलग बनाती है, वह है इसका शानदार वीएफएक्स वर्क जिसने फिल्म को अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया है। इसे भारत में शायद ही कभी करने की कोशिश की गई हो।टीजर की शुरुआत में अमिताभ बच्चन ललकारते नजर आ रहे हैं कि ‘ये लड़ाई तब तक मत लड़ना, जब तक हमारा योद्धा ना आ जाए’। इसके बाद टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन वाले रंग में रंगे नजर आए हैं। उनके साथ-साथ कृति सेनन भी फाइटर बनी नजर आ रही हैं। टीजर में एक्शन के साथ-साथ रोमांस का तड़का भी लगाया गया है।