विधानसभा चुनाव नतीजे LIVE

राष्ट्रराजनीति

राष्ट्रपति चुनाव के ठीक एक दिन पहले तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

दिल्ली. राष्ट्रपति चुनाव 2022 (President Election 2022) से ठीक एक दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और लालू यादव (Lalu Yadav) के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एनडीए उम्मीदवार (NDA Candidate) द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें राष्ट्रपति भवन में मूर्ति नहीं चाहिए. राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के बाद उन्होंने एक बार भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की. उनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी. वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) की तारीफ करते नजर आए. बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए वोट (President Election 2022 Voting) डाले जाएंगे.

यशवंत सिन्हा को सपोर्ट कर रहे हैं तेजस्वी यादव

बता दें कि तेजस्वी यादव पहले ही राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मू की किसी ने आवाज तक नहीं सुनी जबकि यशवंत सिन्हा मुद्दों पर हमेशा बोलते रहते हैं. बता दें कि बिहार में कांग्रेस और लेफ्ट भी विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का सपोर्ट कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने कही ये बात

aamaadmi.in

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें राष्ट्रपति भवन में कोई मूर्ति नहीं चाहिए, हम राष्ट्रपति का चुनाव कर रहे हैं. यशवंत सिन्हा को आपने हमेशा सुना होगा लेकिन सत्ताधारी दल के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की आवाज हमने कभी नहीं सुनी. उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार के रूप में चुने जाने के बाद एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है. मुझे नहीं लगता कि आपने भी उसे सुना है.

बिहार में विपक्ष हुआ एकजुट

गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव 2022 में आरजेडी और कांग्रेस में बढ़ी दूरियां घटती नजर आ रही हैं. बिहार का विपक्ष राष्ट्रपति चुनाव में साथ नजर आ रहा है. राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा शुक्रवार को पटना पहुंचे, जहां विपक्षी दलों के साथ उन्होंने बैठक की. तब तेजस्वी यादव ने कहा था कि विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार योग्य और अनुभवी हैं. ये राष्ट्रपति बनेंगे तो महज रबर स्टांप नहीं रहेंगे, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
ब्रह्ममुहूर्त में उठने के लाभ कुछ रोचक सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्न और उनके उत्तर बच्चा बन रहा गुस्सैल तो करें ये काम भारतीय इतिहास से जुड़े कुछ दिलचस्प प्रश्न और उत्तर