पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदान में पारा गिरा

नई दिल्ली. मौसम विज्ञानियों ने अरब सागर में संभावित चक्रवाती तूफान के पहले संकेत का पता लगाया है, लेकिन अभी अनिश्चितता बरकरार है. दक्षिण-पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.

उत्तराखंड में चारधाम समेत ऊंची पहाड़ियों पर सोमवार को हिमपात हुआ. साथ ही पहाड़ के निचले इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. सर्द हवाएं भी चलीं.

पहाड़ों में मौसम ठंडा बना हुआ था ही, अब बारिश से मैदानी इलाकों में भी ठंड ने दस्तक दे दी है. लोग गर्म कपड़े पहने नजर आए. बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों में बर्फबारी के बीच श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. केदारनाथ मंदिर परिसर में सोमवार को लगातार दूसरे दिन बर्फबारी हुई. केदारनाथ में करीब तीन इंच बर्फ गिरी. बेस कैंप से लेकर केदारनाथ मंदिर तक यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बदरीनाथ धाम में मनमोहक नजारा दिखा. यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाने पड़े.

उत्तराखंड में आज भी बारिश-बर्फबारी के आसार मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम में यह बदलाव हुआ है. मंगलवार को भी पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका है.

गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में सीजन की पहली बर्फबारी उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. निचले इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश का सिलसिला शाम तक चलता रहा. इस कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

हिमाचल हिमपात से मनाली-लेह मार्ग बंद

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में इस बार समय से पहले बर्फबारी शुरू हुई है. राज्य के अन्य क्षेत्रों में सोमवार को तेज बारिश हुई. हिमपात के कारण मनाली-लेह मार्ग भी यातायात के लिए बंद हो गया है. पिछले 24 घंटे में बारिश और बर्फबारी के कारण राज्य के अधिकतर भागों में तापमान में छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.

जम्मू बर्फबारी-बारिश की वजह से मुगल रोड बंद

जम्मू के पहाड़ी इलाकों में सोमवार को बर्फबारी के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से कश्मीर घाटी में शोपियां को पुंछ से जोड़ने वाला मुगल रोड बंद हो गया है. अधिकारियों के मुताबिक, पीर की गली इलाके में भारी बर्फबारी हुई. वहीं, कश्मीर के ऊपरी इलाकों में सोमवार को हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई.

पश्चिमी यूपी में बारिश और ओलावृष्टि से पांच की मौत

पश्चिमी विक्षोभ के चलते मुरादाबाद मंडल के चार जिलों मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर और संभल अचानक घिरी काली घटा के साथ ही तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. वहीं, बरेली मंडल के कई इलाकों में बरसात के साथ ओलावृष्टि भी हुई. शाहजहांपुर व बदायूं में पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कैराना में दो मजदूर और बिजनौर में एक किसान की मौत हो गई.

 

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button