राष्ट्र

आतंकियों की अब खैर नहीं,सेना के जवान जम्मू में भारी संख्या में तैनात

नई दिल्ली: जम्मू क्षेत्र में लगातार हो रहे आतंकी गतिविधियों के मद्दे नजर, भारतीय सेना अब अपने एक्शन मोड पर आ चुकी है,क्षेत्र में आतंकियों से निपटने खुफिया सूचनाओं और सुरक्षा आवश्यकताओं के अनुसार अपनी तैनाती में कुछ बदलाव कर रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई को रक्षा सूत्रों ने बताया है कि भारतीय सेना के द्वारा क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ाने के लिए पाकिस्तान से आए 50-55 आतंकवादियों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में लगभग 500 पैरा स्पेशल फोर्स कमांडो की तैनाती की है।

उन्होंने बताया कि खुफिया एजेंसियों के तरफ से भी क्षेत्र में अपने तंत्र को भी मजबूत किया है, साथ ही दहसतगर्दो का सहयोग करने वाले ओवरग्राउंड वर्करों समेत वहां आतंकवादी समर्थन ढांचे को समाप्त करने में जुटी है।

उन्होंने कहा कि पहले ही क्षेत्र में सेना ने यहां पाकिस्तान के छल कपट का मुकाबला करने के लिए लगभग 3,500-4000 कर्मियों की एक ब्रिगेड समेत सैनिकों को उतारा हुआ है।

aamaadmi.in

उन्होंने बताया कि सेना के अधिकारी जमीन पर आतंकवादियों की खोज कर उनका सफाया करने की रणनीतियों पर काम कर रहे हैं, जो की नए हथियारों और संचार उपकरणों के साथ पूरी तरह से लैस हैं।

पहले से ही इस क्षेत्र में सेना के पास आतंकवाद रोधी बुनियादी ढांचा मौजूद है, जिसमें रोमियो और डेल्टा बलों सहित राष्ट्रीय राइफल्स के दो बल तथा क्षेत्र में अन्य नियमित पैदल सेना डिवीजन मौजूद हैं।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?