अन्य ख़बरेंकॉर्पोरेटखास खबरमहाराष्ट्र
इसलिए… 70 लाख ग्राहकों ने दूसरे सिम बंद कराया

नई दिल्ली. अप्रैल में दूरसंचार कंपनियों को करीब 70 लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ है. इसकी वजह महंगे शुल्क की वजह से अपने दूसरे सिम कार्ड को बंद कराना बताया जा रहा है.
भारतीय दूरसंचार नियामक एवं प्राधिकरण ने अप्रैल के आंकड़े जारी करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि नवंबर 2019 में फोन कंपनियों द्वारा शुल्क बढ़ाने और हाल ही में स्मार्टफोन के महंगे हो जाने के चलते करीब 70 लाख सिम बंद हुए. इसके संबंध में बताया गया है कि लोगों ने अपने खर्च में कटौती करने के लिए दूसरे सिम को बंद करने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि फोन कंपनियां अपने प्रति कनेक्शन से होने वाली आय को बढ़ाने की लंबे समय से कह रही हैं. फोन कंपनियों ने अपने मोबाइल प्लान में दी गई छूट को वापस लेकर प्लान मंहगे करने शुरू कर दिए हैं.