बिलासपुर. शनिवार रात को पेंड्रा थाना पुलिस को सूचना मिली कि गिरारी गांव निवासी जमील खान 39 वर्ष अपनी पत्नी जुबैदा खान को धारदार हथियार से हत्या कर भाग गया.
इस पर पुलिस की टीम साइबर सेल की टीम के साथ फरार आरोपी जमील खान की पतासाजी में जुट गई. इस बीच नवागांव के जंगल में आरोपी के छिपे होने की जानकारी मिलने पर रात को ही घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया. जांच पर पता चला कि आरोपी और उसकी पत्नी दोनों 15 वर्ष से विवाह उपरांत एक साथ रहते थे. विगत 1 वर्ष से मृतका का प्रेम संबंध गांव के ही पड़ोसी से हो गया था.
इसे लेकर पति -पत्नी में अक्सर विवाद होता था. घटना के दो दिन पूर्व महिला अपने प्रेमी के घर रहने चली गई थी. इससे आरोपी ने पड़ोसी के घर के पीछे तरफ दीवार फांदकर अपनी पत्नी को धारदार हथियार से कर हत्या कर दी और फिर जंगल की ओर भाग गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.
55 1 minute read