युवतियों को अश्लील मैसेज भेजने वाला आरोपी दबोचा

ग्रेटर नोएडा. बिसरख पुलिस ने युवतियों को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास एक मोबाइल और 22 फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए. वह पुलिस अधिकारियों को अपना परिचित बताकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाता था.
कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि आरोपी जुगनू राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है. वह गुरुग्राम में अमेजॉन कंपनी के गोदाम में नौकरी करता है. आरोपी ने बताया कि वह फर्जी आधार कार्ड से मोबाइल सिम खरीदता था. इसके बाद सोशल मीडिया से कुछ नंबर प्राप्त कर लड़कियों को कॉल कर प्रेमजाल में फंसाता था. यदि कोई लड़की विरोध करती तो पकड़े जाने के डर से सिम को तोड़कर फेंक देता था. पुलिस की छानबीन में पश्चिम बंगाल की एक युवती के बारे में पता चला है, जिससे आरोपी बातचीत कर रहा था. युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फंसा रखा था. वह पुलिस के अधिकारियों को अपना परिचित बताता था. उनके साथ मोबाइल पर डीपी भी लगाता था.