कोबरा से डसवाकर कारोबारी की हत्या, प्रेमिका ने रची खोफनाक साजिश..
कोबरा से डसवाकर कारोबारी की हत्या, प्रेमिका ने रची खोफनाक साजिश..

हल्द्वानी. युवा कारोबारी अंकित चौहान (30) की हत्या कोबरा सांप से डसवाकर की गई थी. उसकी प्रेमिका ने ही हत्या की पूरी साजिश रची थी. मंगलवार को वारदात के तीन दिन बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए सांप लाने वाले सपेरे को गिरफ्तार कर लिया है.
मुख्य साजिशकर्ता उसकी प्रेमिका समेत चार अन्य आरोपियों के नेपाल की भागने की आशंका है. निजी जीवन में बढ़ते हस्तक्षेप से परेशान होकर प्रेमिका ने अंकित की हत्या करवा दी. हल्द्वानी के होटल कारोबारी अंकित की लाश बीती 15 जुलाई को बरेली रोड तीनपानी रेलवे फाटक के पास बंद कार में मिली थी. जांच के दौरान अंकित के दोनों पैरों में सांप के डसने के निशान मिलने के बाद पुलिस ने जांच की तो हत्या का मामला सामने आया. सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांप के डसे जाने की भी पुष्टि हो गई. इसके बाद प्रेमिका माही की कॉल डिटेल खंगाली गई तो बार-बार भोजीपुरा बरेली निवासी सपेरे रमेश नाथ को कॉल किए जाने की बात सामने आई. पुलिस ने रमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी साजिश से पर्दा उठ गया.
हाथ-पैर पकड़े और पीठ पर चढ़कर की वारदात
सपेरे ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात माही ने अंकित को घर बुलाया. नशीली गोली खिलाकर उसे बेहोश किया. उसके हाथ, पैर पकड़े और अंकित की पीठ पर बैठकर सपेरे ने कोबरा से अंकित के एक पैर पर डसवाया. वह जिंदा न रह जाए इसलिए दूसरे पैर पर भी डसवाया.