उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन जीव प्रभाव के ककरहा रेंज के जंगल से सटे गूढ़ के मजरा टेपरी में स्थित तालाब में शनिवार दोपहर में नहा रहे बालक को मगरमच्छ गहरे पानी में खींच ले गया। रात करीब 12 बजे के बाद बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद हो सका है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया।
बता दें कि मोतीपुर थाने के गूढ़ निवासी आठ वर्षीय वीरेंद्र पुत्र मुंशीलाल शनिवार की दोपहर में लगभग दो बजे अपनी छोटी बहन के साथ तालाब पर गया था। वह तालाब में नहाने लगा जबकि उसकी बहन तालाब के किनारे खड़ी थी। इसी दौरान मगरमच्छ ने वीरेन्द्र को पैर की ओर से गहरे पानी में खींच ले गया।