बेटियों के गुनहगार बख्शे नहीं जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की घटना पर गुरुवार को गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह घटना सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है. मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसके दोषियों को कभी माफ नहीं किया जा सकता. उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा.

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्रत्त् घुमाने की घटना सामने आने के बाद गुरुवार को पूरा देश आक्रोशित हो उठा. सरकार और विपक्ष से लेकर उच्चतम न्यायालय तक ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और इसे देश को शर्मसार करने वाली घटना बताया. संसद में प्रधानमंत्री के बयान की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया, जिसके बाद कार्यवाही पूरे दिन ठप रही. सुप्रीम कोर्ट ने घटना पर स्वत संज्ञान लेकर कहा, ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इस बीच, पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मानसून सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं लोकतंत्र के मंदिर के पास खड़ा हूं, मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा है. पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, कौन-कौन हैं, वह अपनी जगह है, लेकिन बेइज्जती देश की हो रही है. 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है.

राज्य कानून-व्यवस्था और मजबूत करें प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाने को कहा. उन्होंने कहा, घटना चाहे राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की या मणिपुर की हो, इस देश में हिन्दुस्तान के किसी भी कोने में किसी भी राज्य सरकार को राजनीतिक वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था को महत्व देना चाहिए और नारी के सम्मान की रक्षा करनी चाहिए.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कानून अपनी पूरी शक्ति से और पूरी सख्ती से एक के बाद एक जरूरी कदम उठाएगा.

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button