कोरिया स्थित गुरुघासीदास टाइगर रिजर्व में एक बाघिन की मौत हो गई है। उसका शव खाई में मिला है। आशंका है कि उसे जहर देकर मारा गया है। वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है। वन विभाग ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
सोमवार को टाइगर रिजर्व के रामगढ़ रेंज स्थित सलगवा खुर्द में बाघिन का शव मिला था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात बाघिन ने एक भैंस का शिकार किया था। जिसके चलते ग्रामीण नाराज हो गए थे।
302 Less than a minute