रायपुर. त्योहारी सीजन में ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों को और ज्यादा परेशान कर दिया है. जोन से चलने व गुजरने वाली 1 दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही हैं. मंगलवार को हावड़ा से मुंबई के बीच चलने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 10 घंटे लेट रही. जबकि उत्कल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें 3 से 5 घंटे की देरी से चल रही हैं. दीपावली व छठ पूजा को देखते हुए ट्रेनों में सीट की मारामारी तो है ही साथ ही ट्रेनों की गति भी इतनी धीमी हो गई है कि एक्का- दुक्का ट्रेनों को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. मंगलवार को भी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से नहीं चल सकीं. हावड़ा से मुंबई तक चलने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से चली, वहीं मुंबई से हावड़ा तक चलने वाली मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस भी 9 घंटे की देरी से चल रही है. हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 5 घंटे की लेट है. पुरी लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस 4 घंटे लेट चल रही है.
3 घंटे की देरी से चल रही है. उत्कल एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से 5 घंटा लेट हो गई. हिराकुंड एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चल रही है. दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से चल रही है. शालीमार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 6 घंटे की देरी से चल रही है. बिलासपुर से इंदौर तक चलने नर्मदा एक्सप्रेस भी 4 घंटे से देरी से चल रही. पुरी एक्सप्रेस 4 घंटे, टाटा इतवारी एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से 5.30 मिनट की देरी से चल रही है. हावड़ा मुम्बई मेल 4.50 मिनट देरी से चली.