बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे

देहरादून/ऋषिकेश. बद्री-केदार मंदिर समिति ने गुरुवार को पुष्टि की कि श्री बद्रीनाथ धाम के पवित्र कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे, जबकि ‘गाडू घड़ा कलश यात्रा’ (तेल का घड़ा) 12 अप्रैल से शुरू होगी. कपाट 27 अप्रैल को सुबह करीब सात बजे खोले जाएंगे.
बद्री-केदार मंदिर समिति ने कहा कि नरेंद्र नगर के शाही दरबार में मनाई जाने वाली बसंत पंचमी के अवसर पर कपाट खोलने की तारीख कैलेंडर का अध्ययन करने के बाद तय की गई.
शुक्रवार को नरेंद्रनगर राजदरबार में राजपुरोहितों ने टिहरी नरेश महाराजा मनुज्येंद्र शाह की जन्म कुंडली के आधार पर बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि निकाली. भगवान के महाभिषेक के लिए तिलों का तेल 12 अप्रैल को पिरोया जाएगा.
बसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्रनगर राजमहल में आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ गणेश पूजन, पंचांग पूजन और चौकी पूजन के बाद महाराजा मनुज्येंद्र शाह का वर्षफल और ग्रह नक्षत्रों की दशा देखकर भगवान बदरीनाथ के कपाट खोलने की तिथि घोषित की. इस अवसर पर बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी भी उपस्थित रहे.