छत्तीसगढ़कोरबादुर्गबस्तरबिलासपुरब्रेकिंग न्यूजराजनांदगावरायगढ़रायपुर
शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्यवाही,इस वजह से शिक्षकों पर हुई ….
शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्यवाही

अंबिकापुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पदोन्नति के बाद भी पदभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही की है। संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए तय समय में पदभार नहीं ग्रहण करने पर शिक्षकों की पदोन्नति को निरस्त करने की बात कही है।
बता दे की 24 अप्रैल 2023 को पदोन्नति का आदेश जारी किया गया था। इस आदेश के साथ ही शिक्षकों को 15 दिन का समय दिया गया था। लेकिन अभी तक शिक्षकों ने पदभार ग्रहण नहीं किया है। वहीं शिक्षा विभाग की तरफ से शिखकों को 17 जून तक पदभार ग्रहण करने का अंतिम समय दिया गया है, अगर शिक्षक इस तारीख तक भी पदभार ग्रहण नहीं करते हैं तो पदोन्नति का आदेश निरस्त कर दिया जाएगा। संयुक्त संचालक शिक्षा ने इसका आदेश जारी किया है।