खास खबरट्रेंडिंग न्यूज़

रामलला श्रीविग्रह के मुखमंडल की उभरने लगी आकृति 

Aamaadmi Patrika . श्रीरामजन्म भूमि में निर्माणाधीन दिव्य मंदिर में विराजित होने वाले रामलला के श्रीविग्रह के मुखमंडल की आकृति धीरे-धीरे उभरने लगी है. बीते एक महीने से जुटे देश के प्रतिष्ठित मूर्तिकारों की टीम अलग-अलग स्थानों पर श्रीविग्रह का निर्माण कर रही है.

भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन सायंकाल चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र सहित तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय समेत अन्य पदाधिकारियों ने कारसेवकपुरम में तीनों मूर्तिकारों के साथ अलग से बैठक की. इसके बाद निर्माण कार्य का अवलोकन करने कार्यशाला में भी पहुंचे. रामसेवकपुरम कार्यशाला में ों पीएमओ के पूर्व सलाहकार नृपेन्द्र मिश्र ने कहा कि जैसा कि कमेटी ने देशवासियों से वादा किया था, उम्मीद है कि उसके मुताबिक दिसम्बर 2023 तक निर्माण पूरा हो जाएगा.

इस दौरान नृपेंद्र ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आए लकड़ियों के कारीगरों से भी भेंट की और उनका हौसला बढ़ाया. इसके पहले उन्होंने निर्माणाधीन राम मंदिर समेत परिसर में अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया. पुन बैठक में प्रगति की समीक्षा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button