अक्टूबर की इस तारिक को रिलीज़ होगी फिल्म “तेजस’, फिल्म में कंगना रणौत दिखेंगी ऐसे …
अक्टूबर की इस तारिक को रिलीज़ होगी फिल्म तेजस', फिल्म में कंगना रणौत दिखेंगी ऐसे ...

मुंबई : एक्ट्रेस कंगना रणौत अपने बोल्ड तेवर के लिए मशहूर है। अब कंगना ने अपनी फिल्म ‘तेजस’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म में उनका एक नया लुक जारी किया गया है। बता दे की एक्ट्रेस ने फिल्म से अपने लुक की तस्वीरों के साथ उन्होंने फिल्म की डेट बता दी है। तेजस 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। तेजस का अब टाइगर की फिल्म से क्लैश होने वाला है। आरएसवीपी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म में कंगना मुख्य भूमिका में हैं और एक एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाते नजर आएंगी।
कंगना रणौत इन दिनों अपनी एक के बाद एक फिल्मों के लिए चर्चा में बनी हुई हैं। बीते कुछ समय पहले उनकी बहुचर्चित फिल्म इमरजेंसी का टीजर रिलीज हुआ था। इमरजेंसी का टीजर बहुत ही शानदार है। फैंस को यह खूब पसंद आया है। अब उन्होंने अपनी एक और फिल्म तेजस से अपना लुक जारी किया है। इसके साथ ही फिल्म के रिलीज की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है। तेजस 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।