‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंस दलपति विजय की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है। इस फिल्म के बाद अभिनेता पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे। यही वजह है कि प्रशंसक अपने फेवरेट सितारे को पर्दे पर देखे के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉक्स ऑफिस फिल्म की ओपनिंग जबर्दस्त होने वाली है। इससे पहले रिलीज हुई विजय की फिल्म लियो ने टिकट खिड़की पर पहले दिन 76 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। ऐसे में सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि यह फिल्म अभिनेता की पिछली फिल्म को पीछे छोड़ पाती है या नहीं।
अब तक के आंकड़ों की मानें तो फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग शानदार रही है। द जीओएटी के पहले दिन के 12.81 करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके हैं। फिल्म के सबसे ज्यादा तमिलनाडु में टिकट बिके हैं। अब तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक फिल्म के तमिल टूडी संस्करण के पांच लाख 97 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं।
चूंकि, यह फिल्म आईमैक्स में भी रिलीज होने वाली है, इसलिए प्री-सेल्स की रकम ज्यादा है। वहीं, ब्लॉक सीट के आंकड़ों को जोड़ने के बाद फिल्म की एडवांस बुकिंग से कमाई 16.14 करोड़ रुपये हो गई है।
वहीं, अमेरिका में फिल्म ने एडवांस बुकिंग में पांच करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है, जो कि ‘ बीस्ट ‘ से ज्यादा है। द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ में विजय के साथ मीनाक्षी चौधरी, प्रशांत, प्रभु देवा, स्नेहा, लैला, अजमल, जयराम, योगी बाबू, वैभव जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। अभिनेता शिवकार्तिकेयन और त्रिशा भी फिल्म में कैमियो भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत युवान शंकर राजा ने दिया है।