छत्तीसगढ़
श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया जा रहा है गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व श्री दूधाधारी मठ में

छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में स्थित श्री दूधाधारी मठ में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है, प्रातः काल से यहां यह पर्व श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया जा रहा है श्री दूधाधारी मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने सबसे पहले श्री स्वामी बलभद्र दास जी महाराज की समाधि स्थल में पूजा अर्चना की, उन्होंने श्रद्धेय गुरुदेव श्री वैष्णव दास जी महाराज की भी पूजा अर्चना संपन्न करने के पश्चात समाधि स्थल की परिक्रमा कर अपने आसन पर विराजित हुये, इसके पश्चात मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजा अर्चना की तथा दूर-दूर से आए हुए लोगों ने भी बड़े ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक पूजा अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त किया.