ब्रेकिंग न्यूजमनोरंजनमुंबईराष्ट्र
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में शामिल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट हुई जारी , जानिए कौन – कौन सी हस्ती होगी शो का हिस्सा ….

नई दिल्ली : टीवी का मशहूर शो ‘खतरों का ख़िलाड़ी’ एक बार फिर धमाल मचाने अपने दर्शकों के बीच आ रहा है। बता दे की सीजन 13 की शूटिंग इस समय केपटाउन में चल रही है। पिछले सीजन्स की तरह इस बार भी फैंस अपने चहेते स्टार्स को खतरों से दो-चार होते हुए देखने के लिए एक्साइटेड हैं। रोहित शेट्टी के शो को लेकर लेकर नया अपडेट आया है। इस शो में 14 पॉपुलर सेलिब्रिटी हिस्सा ले रहे है और उनके नाम का खुलासा हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो जुलाई के मिड में शुरू होने जा रहा है।
‘खतरों का ख़िलाड़ी’ 13 में शामिल कंटेस्टेंट्स
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में अंजलि आनंद के अलावा ऐश्वर्या शर्मा, शीजान खान, रोहित रॉय, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, रुचि चतुर्वेदी, अंजुम फकीह, अरजित तनेजा, सौंदस मौकाफिर, नायरा बनर्जी और डेजी शाह जैसे पॉपुलर सेलेब्स शामिल हैं।