दुनिया में अपनी जादूगरी का परचम फहराने वाले कानपुर के मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का शनिवार रात निधन हो गया. वह किडनी की बीमारी के चलते फॉर्चून हॉस्पिटल में भर्ती थे. 71 वर्षीय शर्मा शहर के बर्रा-2 में रहते थे.
ओपी शर्मा मूल रूप से बलिया के रहने वाले थे. वह कानपुर में स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री में कम करने आए थे और यहीं से फिर जादूगर बन गए. उन्होंने अपनी जिंदगी में 34 हजार से ज्यादा जादू के शो किए. उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी है. ओपी शर्मा के छोटे बेटे सत प्रकाश शर्मा भी जूनियर ओपी शर्मा कहे जाते हैं. वह भी जादू दिखाते हैं. ओपी शर्मा समाजवादी पार्टी की तरफ से कानपुर में गोविंद नगर से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके थे.
ओपी शर्मा का जन्म 1 अप्रैल 1952 को बलिया में हुआ था. हालांकि, वे कानपुर से चमके. वर्ष 1971 में स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री में डिजाइनर के पद पर उन्हें नौकरी लगी. वे कानपुर आए. फिर यहीं के होकर रह गए. कानपुर के शास्त्रीनगर कॉलोनी में सबसे पहले उन्होंने अपना ठिकाना बनाया. इसके बाद बर्रा-2 में अपना घर बनवाया. इसको लोग भूत बंगला के नाम से भी जानते हैं. बेटे पंकज शर्मा कहता हैं कि देश-विदेश में उनका 34 हजार से अधिक शो हुआ था. मुंबई में उन्होंने अपना पहला कॉमर्शियल शो किया था. वर्ष 2001 में इंडियन मैजिक मीडिया सर्कल ने उन्हें नेशनल मैजिक अवार्ड और शहंशाह ए जादू की उपाधि दी थी. उनके शो का सबसे चर्चित रगबिरंगा इंद्रजाल होता था.