अंग्रेजों की बनाई पुरानी संसद को इस नाम से किया जाएगा संबोधित, पीएम ने किया नामकरण..
अंग्रेजों की बनाई पुरानी संसद को इस नाम से किया जाएगा संबोधित, पीएम ने किया नामकरण..

न्यूज़ डेस्क : संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। विशेष सत्र के दूसरे चरण में नई संसद भवन में आज प्रवेश करने जा रही है सरकार। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज भारत पांचवी अर्थव्यवस्था पर पहुंचा है लेकिन पहले 3 के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। मैं जिस स्थान पर हूं उस जानकारी के आधार और विश्व के गणमान्य लोगों से बातचीत करता हूं उस आधार पर कह रहा हूं कि दुनिया आश्वस्त है कि भारत टॉप 3 में पहुंचकर रहेगा।’ प्रधामंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस भवन को सिर्फ पुरानी पार्लियामेंट कहकर छोड़ दें तो ऐसा नहीं होना चाहिए. इसलिए मेरी आपसे प्रार्थना है कि भविष्य में अगर सभी की सहमति हो तो इसे संविधान सदन के रूप में जाना जाए. ताकी यह हमेशा हमारे जीन की प्रेरणा बनी रहे. जब हम इसे संविधान सदन पुकारेंगे तो यह उन महापुरुषों की भी याद दिलाएगी, जो कभी संविधान सभा में बैठा करते थे. भावी पीढ़ी को यह तौहफा देने का अवसर जाने नहीं देना चाहिए।