National
नहीं थम रही रफ्तार कोरोना के नए मामलों में आया 23.4 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में आए इतने नए मरीज

दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और एक बार फिर नए मामलों में 23.4 फीसदी उछाल देखने को मिला है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 12249 नए मामले सामने आए हैं.
कोरोना के नए मामलों में 23.4 फीसदी उछाल
देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में 23.4 फीसदी का उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 12249 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इससे पहले 21 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 9 हजार 923 नए मामले सामने आए थे.