कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त विमान का टायर फटा

कोच्चि . दुबई से कोच्चि आ रहे स्पाइस जेट के एक विमान का टायर लैंडिंग के समय फट गया. इसके बावजूद पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कोच्चि एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग की.
स्पाइसजेट के एक विमान का मंगलवार को कोच्चि में उतरते समय टायर फट गया. दुबई से आए इस विमान की सुरक्षित रूप से लैंडिंग कराई गई. स्पाइसजेट एयरलाइंस के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि 4 जुलाई को स्पाइसजेट बोइंग-737 ने दुबई से कोच्चि के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान के बाद एनओ-2 के आसपास घूमने के दौरान पता चला कि टायर फटा है. उड़ान के दौरान और उड़ान के बाद सभी सिस्टम पैरामीटर सामान्य थे और लैंडिंग सुरक्षित रूप से हुई.
स्पाइसजेट के मुताबिक, विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. विमान एक बड़े हादसे से बच गया क्योंकि ऐसी स्थिति में सहज लैंडिंग करना बहुत मुश्किल हो जाता है.