बच्चों में बढ़ रहा आई फ्लू का रिस्क, बालक आश्रम के 39 बच्चे संक्रमित…

बच्चों में बढ़ रहा आई फ्लू का रिस्क, बालक आश्रम के 39 बच्चे संक्रमित...

न्यूज़ डेस्क : जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां आई फ्लू यानी कंजंक्टिवाइटिस का संक्रमण लोगों में तेजी से फैल रहा है। इसी बीच जानकारी सामने आ रही है। नयापारा बालक आश्रम के 39 बच्चे आई फ्लू के चपेट में आ गये है। जिनका चैकअप कर सभी को आईड्राप दिया गया है। बताया जा रहा है कि छात्रावास में कुल 56 बच्चे है..जिनमें से 39 बच्चे आई फ्लू के चपेट में है। अधीक्षक ने बताया कि जब बच्चों के पैरेंट्स को इस बात की जानकारी हुई तो ,कुछ पालक आश्रम पहुँचकर कुछ बच्चों को साथ ले गये, वहीं इस मामले में हेल्थ अधिकारी पूर्वा देवांगन ने बताया कि 39 बच्चों को आई फ्लू जैसा लक्षण है।आँखें लाल हो गयी है सभी का चेकअप कर आई ड्रॉप दिया गया है।

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button