Corona updateखास खबर

भारत में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही , एक्टिव केस 50 हजार के पार

भारत में कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. इसके साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. बीत छह महीने में ऐसा पहली बार हुआ है जब इस महामारी के कारण एक दिन में मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गई.

इन 20 मौतों की सूचना करीब 14 राज्यों से मिली है. देश के कई हिस्सों में संक्रमण बढ़ने के कारण बीते 24 घंटे में 11,109 नए मामले भी सामने आए थे. शुरुआती दौर में मौत की संख्या कम थी. हालांकि कुछ हफ्तों में इसमें इजाफा हुआ है. देश में एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, केरल में सबसे अधिक 9 लोगों की जान इस महामारी के कारण गई है. इसके साथ ही इस सीजन में गुरुवार तक मरने वालों की कुल संख्या 29 तक पहुंच गई है. पिछली बार भारत में कोविड-19 के कारण होने वाली मौत की संख्या 20 या उससे अधिक 15 अक्टूबर को थी.

इसके अलावा, दिल्ली और राजस्थान में तीन-तीन मौतें हुई हैं. पंजाब और छत्तीसगढ़ में भी दो-दो मौतों की सूचना है. राजस्थान में शुक्रवार को तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया. महाराष्ट्र में भी चार लोगों की मौत हुई है.

आपको बताते चलें कि शुक्रवार देर रात तक की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टिव केस की संख्या पिछले साल सात सितंबर के बाद पहली बार 50 हजार के पार पहुंच गई. एक अधिकारी का कहना है कि, “‘पिछले 24 घंटों में देश में 2.21 लाख कोरोना जांच किए गए. उनमें से 11,109 करीब 5.01 प्रतिशत पॉजिटिव पाए गए.”

भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.01 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.29 प्रतिशत है. देश में अभी 50 हजार से अधिक लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,42,16,586 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,25,120 खुराक लगाई जा चुकी हैं.

पुडुचेरी में कोविड-19 के 139 नए मामले सामने आए

पुडुचेरी. पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 139 नए मामले सामने आए, जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,76,793 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीरामुलु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 515 है.

मुंबई में कोविड-19 के 284 नए मामले सामने आए

मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 284 नए मामले सामने आए, जिसके बाद महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,60,103 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 19,753 पर स्थिर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button