राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित इन 06 सेवाओं के लिए नहीं जाना होगा आरटीओ कार्यालय,घर बैठे होगा ..
राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित इन 06 सेवाओं के लिए नहीं जाना होगा आरटीओ कार्यालय,घर बैठे होगा ..

रायपुर : प्रदेश की जनता को सुगम सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन द्व्रारा बड़ा फैसला लिया गया है। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशों के परिपालन में परिवहन विभाग ने छत्तीसगढ़ में अब ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कराने, ड्राइविंग लाइसेंस में पता परिवर्तन कराने, ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड ख़राब हो जाने, ड्राइविंग लाइसेंस को सरेंडर करने के लिये परिवहन कार्यालय आने की अनिवार्यता ख़त्म कर दी है। तकनीकी रूप से समाधान निकालते हुए ऐसे सभी आवेदन जो आधार प्रमाणीकरण के साथ आवेदन कर रहे हैं, उन आवेदनों का सॉफ़्टवेयर के द्वारा स्वतः ही ऑटो अप्रूवल हो जायेगा। जिससे आरटीओ स्टाफ का वेरिफिकेशन और आरटीओ की अप्रूवल की आवश्यकता नहीं होगी। ऑटो अप्रूवल होते ही आवेदक के मोबाइल में एसएमएस आ जाएगा और अगले दिन ड्राइविंग लाइसेंस को स्पीड पोस्ट से आवेदक के दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा। जिसे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित समस्याओँ निजाद मिल पाएगा।