एयरटेल (Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पोर्टफोलियो में हर दिन 3जीबी तक डेटा ऑफर करने वाले प्लान मौजूद हैं. वहीं, वोडाफोन-आइडिया (Vi) यूजर्स को 4जीबी तक डेली डेटा वाले अनलिमिटेड प्लान ऑफर कर रहा है. यूजर्स के लिए ये डेटा काफी है, लेकिन ज्यादा ऑनलाइन वीडियो देखने में ये डेटा अक्सर खत्म भी हो जाता है. अनलिमिटेड प्लान में डेली डेटा के क्रेडिट होने के लिए आपको अगले दिन तक का इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप बिना ब्रेक ओटीटी और ऑनलाइन वीडियोज का मजा लेना चाहते हैं, तो 4G डेटा वाउचर्स आपके लिए बेस्ट हैं. खास बात है कि ये केवल 15 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आते हैं.
जियो यूजर्स को चार सस्ते 4G वाउचर ऑफर करता है. ये डेटा वाउचर 15 रुपये, 25 रुपये, 61 रुपये और 121 रुपये के हैं. 15 रुपये वाले वाउचर में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 1जीबी डेटा मिलेगा. वहीं, 25 रुपये वाला 4G डेटा वाउचर आपको 2जीबी डेटा देगा. बात अगर 61 रुपये वाले वाउचर की करें तो यह 6जीबी डेटा के साथ आता है. इसी तरह कंपनी 121 रुपये वाले डेटा वाउचर में टोटल 12जीबी डेटा दे रही है. इन डेटा वाउचर की वैलिडिटी ऐक्टिव बेस प्लान तक रहती है.
एयरटेल भी यूजर्स को ऐक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी वाले कुछ शानदार 4G डेटा वाउचर ऑफर कर रहा है. कंपनी के 58 रुपये वाले डेटा वाउचर में आपको 3जीबी डेटा मिलेगा, जिसे आप अपने ऐक्टिव प्लान में ऑफर किए जाने वाले डेटा के खत्म होने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी अपने 65 रुपये वाले वाउचर में 4जीबी डेटा दे रही है. एयरटेल के 98 रुपये वाले डेटा वाउचर की बात करें तो इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 5जीबी डेटा मिलेगा. एयरटेल 118 रुपये का भी एक डेटा वाउचर ऑफर कर रहा है, जो 12जीबी डेटा के साथ आता है.
डाफोन-आइडिया भी यूजर्स को कई शानदार डेटा प्लान ऑफर कर रहा है. कंपनी के 19 रुपये वाले डेटा वाउचर में आपको 24 घंटे की वैलिडिटी के साथ 1जीबी डेटा मिलेगा. इसी तरह कंपनी 51 रुपये वाले डेटा वाउचर में 28 दिन के लिए 1जीबी डेटा ऑफर कर रही है. 29 रुपये वाले डेटा वाउचर की बात करें तो इसमें आपको दो दिन के लिए 2जीबी डेटा मिलेगा. 39 रुपये वाले डेटा वाउचर में कंपनी 7 दिन की वैलिडिटी के साथ 3जीबी डेटा दे रही है. इसी तरह 108 रुपये वाले डेटा वाउचर में आपको 15 दिन तक इंटरनेट यूज करने के लिए 6जीबी डेटा मिलेगा. कंपनी का 118 रुपये वाला डेटा वाउचर 28 दिन की वैलिडिटी और 12जीबी डेटा के साथ आता है.