बिलासपुर में रविवार शाम एक के बाद एक कर दो मालगाड़ी डिरेल हो गईं। जोनल स्टेशन के पास सीमेंट बोरी लोड मालगाड़ी पटरी से उतरकर जमीन में दौड़ने लगीं, जिसके कारण OHE तार टूट गया और खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके चलते कोरबा रूट के साथ ही बिलासपुर-रायपुर रूट की यात्री ट्रेनें बाधित हुई और यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद रेलवे ने कई लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया।
रविवार की शाम करीब 6.35 बजे बिलासपुर जोनल स्टेशन के RRI केबिन के सामने कोयला लोड मालगाड़ी के तीन वैगन डिरेल हो गए। मिडिल लाइन में हुई इस घटना से OHE तार टूट गए और खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए। इससे पहले शाम करीब 5.45 बजे कोरबा-चांपा रूट में बालपुर स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई। एक साथ दो-दो हादसों के बाद रेलवे के अफसरों में हड़कंप मच गया। सभी विभागों के अधिकारी देर रात तक घटनास्थल पर मौजूद रहे और रेल यातायात को सुचारू करने के लिए वैगनों को पटरी पर लाने के लिए मशक्कत करते रहे।
रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के साथ ही अन्य सभी विभागों के अधिकारी और उनकी टीम चांपा के बालपुर स्टेशन में डिरेल हुई मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए मशक्कत कर रहे थे। परेशान अफसर अभी चांपा-कोरबा रूट को सामान्य करने के लिए परेशान थे। तभी उन्हें बिलासपुर में RRI कैबिन पास मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना मिल गई। एक साथ हुए दो हादसों की खबर के बाद रेलवे के अफसरों में हड़कंप मच गया।
दरअसल, दुर्ग-भिलाई जामुल से सीमेंट लोड मालगाड़ी (BCN) कोसिपुर रोड सियालदा जा रही थी। शाम को जोनल स्टेशन के यार्ड के पास मिडिल लाइन से प्लेटफार्म नंबर पांच की लाइन में जाते समय मालगाड़ी पटरी से नीचे उतर गई। बताया गया कि इंजन के बाद तीन वैगन के सभी पहिए पटरी से नीचे आ गई और मालगाड़ी जमीन में दौड़ने लगी। हालांकि, उसमें सीमेंट की बोरियां लोड होने के कारण इंजन व वैगन रूक गए और बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद OHE तार टूट से चिंगारी उठने लगी। तेज आवाज सुनकर यात्रियों में भी अफरातफरी मच गई।