बॉलीवुड के फेमस सिंगर केके का कोलकाता एक कंसर्ट के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. केके कोलकाता में कंसर्ट कर रहे थे। बताया जा रहा है कि शो से पहले ही उनकी तबीयत नासाज थी। Singer KK Death शो के दौरान वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। कंसर्ट पूरा होते ही अपने होटल वापस चले गए। इस दौरान वह अचानक नीचे गिर गए। अस्पताल ले जाते ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब डॉक्टर और पुलिस ने उनकी मौत के बारे में खुलासा किया हैं।
ऐसे लगी सर पर चोट
पुलिस के सूत्रों ने इस बात का खुलासा किया कि केके के चेहरे और सिर पर चोटों के निशान थे। Singer KK Death उन्होंने बताया कि जब केके कॉन्सर्ट से निकलकर अपने होटल पहुंचे, तब उन्होंने आराम करने के लिए सोफे पर बैठने की कोशिश की, लेकिन बैठ नहीं पाए और गिर गए। तभी उनके सिर और चेहरे पर चोट लग गई। इसके तुरंत बाद मैनेजर, होटल स्टाफ की मदद से गायक को सीएमआरआई ले गए।
757 1 minute read