विधानसभा चुनाव नतीजे LIVE

राष्ट्र

ट्रेन में पानी गर्म करने वाले रॉड से बन रही थी चाय! वीडियो हुआ वायरल

ट्रेन की यात्रा की बात ही अलग होती है. हर कोई खूबसूरत दृश्यों को देखकर खुश होता है, अंजान लोगों से बातें करता है और सफर का मजा लेता है. ट्रेन में मिलने वाला खाना-पीना भी लोगों को बहुत पसंद आता है. यूं तो रेलवे की सुविधाएं बेहतर हुई हैं और ट्रेनों में मिलने वाले खाने की क्वालिटी भी सुधरी है पर अभी भी कुछ वेंडर बचत के लिए गंदगी से खाना (railway food video) बनाकर बेचते हैं. ऐसे ही एक वेंडर के बारे में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने वीडियो (railway vendor heating tea with rod video) बनाकर पोस्ट किया जो वायरल हो रहा है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @cruise_x_vk पर अगस्त में एक वीडियो (tea heating with rod video) पोस्ट किया गया था जो वायरल हो गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कुछ ट्रेनों (train tea reality video) में जो खाना बेचने वाले वेंडर होते हैं, वो कितनी गंदगी से उन्हें बनाते हैं और वही चीज जब यात्री खाते हैं तो उनकी तबीयत बिगड़ जाती है. बड़े स्तर पर कई बदलाव प्रशासन की ओर से किए जाते हैं मगर निचले स्तर पर लोग उन मानकों का पालन नहीं करते हैं.

इस वीडियो में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. ये वीडियो हैदराबाद से तिरुवनंतपुरम के बीच चलने वाली साबरी एक्सप्रेस का है. वीडियो में ट्रेन के दरवाजे के पास एक चाय बेचने वाला वेंडर है जिसकी चोरी एक शख्स ने पकड़ी और उसका वीडियो बना लिया. शख्स ट्रेन में चाय बेच रहा था और उसे पानी गर्म करने वाले रॉड से गर्म कर रहा था. वीडियो बनाने वाले शख्स के साथ एक और व्यक्ति नजर आ रहा है जो उस रॉड को उठाकर कैमरे में दिखा रहा है. रॉड काफी गंदा है और उसी गंदे रॉड से गर्म की गई चाय वो ट्रेन में बेच रहा है. वीडियो में शख्स बोल रहा है- “साबरी एक्सप्रेस में यही हाल है. ये आदमी चाय बनाता है रॉड से. रॉड का हाल देख लीजिए, कितना गंदा है….यही है इंडियन रेलवे, यही हाल है!”

aamaadmi.in

इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- इसी वजह से रेलवे बिक रहा है! एक ने कहा कि इसमें कॉन्ट्रैक्टर की गलती है, इंडियन रेलवे की नहीं! एक ने कहा कि उसने भी ऐसा नजारा कई बार ट्रेनों में देखा है. एक ने कहा कि कपड़ों से देखकर लग रहा है कि वो आईआरसीटीसी का केयरटेकर है. कई लोगों ने इस पोस्ट पर रेल मंत्री और इंडियन रेलवे को भी टैग किया है.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कुछ रोचक सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्न और उनके उत्तर बच्चा बन रहा गुस्सैल तो करें ये काम भारतीय इतिहास से जुड़े कुछ दिलचस्प प्रश्न और उत्तर रामायण से जुड़े कुछ दिलचस्प सवाल और उसके जवाब