क्रिप्टोकरंसी की चुनौती के खिलाफ दुनिया एकजुट हो PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिप्टोकरंसी की चुनौतियों से निपटने के लिए दुनिया के देशों से एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय ढांचा तैयार करने की भी बात कही, जिसमें सभी हितधारकों का ख्याल रखा जाए. मोदी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के नैतिक इस्तेमाल की भी अपील की.
भारत हरित क्रेडिट के लिए वैश्विक ढांचा तैयार कर रहा भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित ‘बी20 समिट इंडिया-2023’ में पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता सेवा दिवस मनाने और कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग की मौजूदा प्रथा को छोड़कर ग्रीन क्रेडिट अपनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि भारत हरित क्रेडिट के लिए एक वैश्विक ढांचा तैयार कर रहा है. मोदी ने जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा क्षेत्र के संकट, खाद्य आपूर्ति शृंखला में असंतुलन, जल सुरक्षा से जुड़े मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे मामलों का व्यवसाय पर बड़ा प्रभाव पड़ता है. इससे निपटने के लिए प्रयास की जरूरत है.
उद्योग जगत पारंपरिक नजरिए पर फिर विचार करे प्रधानमंत्री ने कहा, आज दुनिया एआई को लेकर बहुत उत्साह दिखा रही है, लेकिन इसके बीच कुछ नैतिक विचार भी हैं. मोदी ने उद्योग जगत और सरकारों से एआई के नैतिक उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योग जगत से पारंपरिक नजरिये पर फिर से विचार करने और ब्रांड और बिक्री से आगे सोचने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि हमें ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने पर भी ध्यान देना होगा, जो हमें दीर्घकालिक रूप से फायदा पहुंचाए.
विज्ञान उद्योग दोनों की सफलता चंद्रयान-3
मोदी ने कहा कि चंद्रयान-3 के चांद पर पहुंचने के साथ त्योहारों का मौसम शुरू हो गया. इस मिशन में कई कलपुर्जे निजी क्षेत्र, एमएसएमई ने उपलब्ध कराए है. उन्होंने कहा कि यह मिशन विज्ञान और उद्योग दोनों की सफलता है.
उत्पाद -उपभोक्ता के हितों में संतुलन जरूरी
पीएम मोदी ने कहा कि फायदे वाला बाजार तभी कायम रह सकता है, जब उत्पादकों और उपभोक्ताओं के हितों के बीच संतुलन हो. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों को केवल बाजार मानने से काम नहीं चलेगा. इससे अंत में उत्पादक देशों को भी नुकसान होगा.
भारत आपूर्ति शृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा
मोदी ने कहा, अफ्रीकी संघ को भी जी20 में स्थायी सदस्यता का न्योता दिया गया है. एक कुशल और भरोसेमंद वैश्विक आपूर्ति शृंखला में भी देश का महत्वपूर्ण स्थान है. उन्होंने कहा कि आज भारत वैश्विक आपूर्ति शृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा है.