सड़क पर बैठे युवक को कार ने रोंदा, देखें मौत का खौफनाक वीडियो..
सड़क पर बैठे युवक को कार ने रोंदा, देखें मौत का खौफनाक वीडियो..

न्यूज़ डेस्क : एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में थाना कविनगर क्षेत्र के आरडीसी फ्लाईओवर पर एक कल देर रात बीच सडक़ पर बैठे युवक को बेरहमी से रौंद डाला। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कार पर भाजपा का झंडा लगा था। वारदात कैमरे में कैद हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार चालक और कार को कब्जे में ले लिया है।
आपको बता दें कि राजनगर पुल पर युवक वीडियो बना रहा था। तभी एक तेज रफ्तार कार युवक को रौंदते हुए आगे चली गई। युवक कार के नीचे फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक वहां वीडियो बना रहे थे, इसलिए ये पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई। घटना के संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है।
यूपी के जिला गाजियाबाद में BJP विधायक प्रतिनिधि लिखी गाड़ी ने सड़क पर बैठे व्यक्ति को रौंद डाला, मौत हुई सामने से आ रहे वीडियो बना रहे कुछ लड़कों के मोबाइल में Live हादसा कैद हुआ#BJP4UP #BJP #UPNews #up #UttarPradesh #Ghaziabad @ghaziabadpolice pic.twitter.com/OXPW4Uq3uU
— Siddharth Purohit (@sidpvishnu) July 19, 2023