नई दिल्ली। जाते-जाते मानसून उन जगहों पर भी बौछार करने के लिए तैयार है जहां लंबे समय से बारिश का इंतजार है. मौसम के जानकारों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात से ऐसे संकेत मिल रहे हैं. इसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी-बिहार के कई शहरों में देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून के जल्दी वापसी के पिछले हफ्ते के पूर्वानुमान को खारिज कर दिया गया है. फिलहाल मानसून की बारिश पूरे सितंबर महीने जारी रहने का अनुमान है. ऐसे में जानते हैं आज किन राज्यों में बरसने वाले हैं बदरा, कहां है सतर्क रहने की जरूरत-
आज इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, बिहार, मेघालय, महाराष्ट्र के अलावा उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में तेज बारिश होने के पूरे आसार हैं.
बिहार में बाढ़ का भी खतरा
बिहार में बीते 4-5 दिन से लगातर बारिश हो रही है. आज यहां के कटिहार, पटना, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. इसे देखते हुए कई जिलों में NDRF के जवानों की तैनाती भी कर दी गई है.
दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
दिल्ली-एनसीआर को फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के अनुसार 8 सितंबर के बाद यहां गर्मी से भी राहत मिलेगी और बादल भी बरसेंगे.दिल्ली में आज पूरे दिन बादल छाए रहने का अनुमान है. हालांकि आज यहां बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. यहां आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहेगा.