‘पाकिस्तानी कलाकार भगाने से अटैक नहीं होंगे, है कोई गारंटी?’, देखें ऋचा चड्ढा का एक और बयान

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. अभिनेत्री अपने द्वारा किए गए ट्वीट की वजह से विवादों में फंसती नजर आ रही हैं. पहले भारतीय सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के ट्वीट के जवाब में किया गया ट्वीट वायरल हुआ. वहीं, अब पाकिस्तान में बैन हो रहीं बॉलीवुड फिल्मों पर ऋचा चड्ढा का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ सोशल मीडिया बायकॉट फुकरे 3 भी ट्रेंड करना शुरू हो गया है.

यह मामला साल 2019 का है. आपको बता दें कि पाकिस्तान लगातार भारत की फिल्मों पर बैन लगाए जा रहा था लेकिन इसके बावजूद भारतीय कलाकार वहां जाकर परफॉर्म कर रहे थे. इसी बात को लेते हुए जब एक रिपोटर ने ऋचा से सवाल किया ताे ऋचा ने जवाब में कहा, ‘मेरा नजरिया इस पर अलग है. मुझे लगता है कि एक कलाकार हमेशा प्यार और अमन की बातें करता है. मुझे लगता है कि एक कलाकार को इसलिए बैन किया जाता है क्योंकि दोस्ती करवा सकते हैं दोस्त.’

इसी के साथ एक दूसरे इवेंट में ऋचा कह रही थीं, ‘अगर पाकिस्तान के कलाकारों को भारत से भगाकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि अटैक नहीं होगा तो बैन कर दीजिए. क्या कोई दे सकता है गारंटी?’ अब इस बयान को लेकर भी ऋचा ट्रोल हो रहीं हैं. सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट फुकरे 3’ ट्रेंड हो रह है और यूजर्स का कहना है कि ऋचा चड्ढा को अपने विवादित बयान के लिए सही से माफी मांगनी चाहिए.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button