बड़ी खबरेंराष्ट्र

3 जुलाई तक चलने वाले लोकसभा सत्र में 8 बैठकें होंगी

नई दिल्ली . 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हा गई. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रियों ने बतौर सांसद शपथ ली. सभी को प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने शपथ दिलाई. इसके बाद विभिन्न राज्यों के सांसदों ने शपथ ली. चालू सत्र पर एक नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय देंगे. इसके अलावा 28 को संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस होगी

सदन में कैसे तय होती हैं सीट

लोकसभा में सांसद के बैठने की सीट उसकी पार्टी के सदस्यों की संख्या कितनी है, इस आधार पर तय होती है. अगर किसी पार्टी के पांच से कम या ज्यादा सांसद हैं तो दोनों के लिए अलग-अलग व्यवस्था होती है.

aamaadmi.in

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी, जिसमें अगले पांच वर्षों के लिए नई सरकार का रोडमैप बताया जाएगा. इसी दिन राज्यसभा का 264वां सत्र शुरू होगा

इस बार पक्ष-विपक्ष की स्थिति

2014 और 2019 की तुलना में इस बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं है. अब एनडीए की सरकार के पास 293 सांसद हैं. वहीं इंडिया गठबंधन ने 234 सीटें हासिल की हैं. कांग्रेस के पास 100 सीटे हैं, जो दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है.

इस बार चुनाव में जेल में बंद अमृतपाल सिंह (पंजाब से) और राशिद इंजीनियर (बारामूला) ने चुनाव जीता है. जेल में बंद निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ लेने के लिए पैरोल दी जाती है. इसके लिए संसद सचिवालय की तरफ से पहले जेल प्रशासन को सूचना देनी पड़ती है. शपथ लेने के बाद सांसद वापस जेल चले जाते हैं. हालांकि, उनको लिखित में स्पीकर को जानकारी देनी होती है कि वे सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

17वीं लोकसभा की तुलना में इस बार का लोकसभा का पहला सत्र 30 दिन छोटा है. 2019 में नरेंद्र मोदी ने 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और 17 जून से 26 जुलाई के बीच संसद का पहला सत्र शुरू हो गया था. हालांकि, बाद में इसे 7 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था. इस बार 9 जून को पीएम का शपथ ग्रहण हुआ और पहला सत्र 15 दिन बाद 24 जून से शुरू हुआ.

10 साल बाद नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी

लोकसभा में इस बार नेता प्रतिपक्ष भी होगा. पिछले 10 साल से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली है, क्योंकि 2014 के बाद से किसी भी विपक्षी दल ने 54 सांसद नहीं जीते. मावलंकर नियम के तहत नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए कुल सांसद 543 का 10 यानी 54 होने जरूरी हैं.

लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा. 10 दिन तक यह सत्र चलेगा. इसमें 29-30 जून को छुट्टी रहेगी.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
अंगूठे से क्यों दिया जाता है पितरों को तर्पण? पितृ पक्ष में की ये गलती, तो होगा भारी नुकसान सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर