छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट ….
छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट ....

रायपुर : प्रदेश में मौसम का मिज़ाज़ फिर बदलने वाला है। छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। बता दे की मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा व सुकमा में एक-दो स्थान पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। मिली जानकारी के अनुसार बारिश से नदी-नाले में उफान आ सकते हैं और बाढ़ की स्थिति बन सकती है। इसके लिए सर्तक रहने को कहा गया है।
प्रदेश में इस सीजन में सबसे ज्यादा बीजापुर में 655.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि बालोद में 538.4 मिमी, मुंगेली में 455 मिमी, राजनांदगांव में 489.8 मिमी और सुकमा में 556.5 मिमी बारिश 1 जुलाई से 21 जुलाई तक रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से ज्यादा है। जबकि सरगुजा में केवल 161.8 मिमी ही बारिश हुई है, जो यहां सूखे की स्थिति को बताता है। इसके अलावा राजधानी रायपुर में 441.7 मिमी औसत बारिश हुई है, जो सामान्य है।