बॉलीवुड के कई हिट गानों में अपनी आवाज देने वाली पलक मुच्छल और म्यूजिक डायरेक्टर मिथुम शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने अपनी करीबी, दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के लोगों के बीच शादी फेरे लिए हैं. शादी की आधिकारिक जानकारी पलक मुच्छल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इस्ंटाग्राम के जरीए दी है. उन्होंने शादी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
पलक और मिथुन शादी के बाद मीडिया के सामने आए और फोटोज क्लिक करवाईं. कपल की रिसेप्शन पार्टी में सोनू निगम, कैलाश खेर, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, मुकेश भट्ट, निर्देशक मिलाप जावेरी, मधुर भंडारकर, जावेद अली सहित अन्य लोग पहुंचे. सोशल मीडिया पर रिसेप्शन पार्टीज की फोटोज छाई हई हैं.
इससे पहले पलक और मिथुन की प्री-वेडिंग सेरेमनी हुई. उनकी हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सामने आई थीं. प्री-वेडिंग सेरेमनी पलक के मुंबई स्थित घर पर हुईं. पलक के भाई पलाश ने अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी और मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें शेयर की थीं.
पलक ने शादी के बाद तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, ‘आज हम दो सदैव के लिए एक हुए. और हमेशा के लिए शुरुआत‘
पलाश ने अपनी बहन पलक के डी-डे पर एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया. उन्होंने रील को कैप्शन दिया, ‘अब घर पहले जैसा नहीं होगा… #PalMit #poetry @palakmuchhal3 #behenkishaadi.’ पलक मुच्छल और मिथुन शर्मा के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो पहले सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे. सेलिब्रेशन मुंबई के अंधेरी में मुच्छल के घर पर हुआ.