Rajasthan News: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि ऊर्जा पर आधारित पर्यटन केंद्र बनाने के पीछे हमारा प्रमुख उद्देश्य है कि देश और विदेश के सैलानी यहां पर आएं, ताकि क्षेत्र का आर्थिक विकास हो और रोजगार के कई अवसर भी बढ़ पाए।
Rajasthan News: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि फलोदी क्षेत्र में पर्यटन के लिए असीम संभावनाएं व्याप्त हैं, इसी को ध्यान में रखकर यहां ऊर्जा आधारित पर्यटन केंद्र बनाने हेतु 284 करोड़ के प्रोजक्ट सेंशन हुए हैं।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान शेखावत ने कहा कि फलोदी की ऐतिहासिक धरोहरों तथा पुरा महत्व के साथ-साथ कई विशिष्ट खानपान और जीवन पद्धति के चलते यह क्षेत्र बेहद खास है। इको टूरिज्म को बढ़ावा मिल पाए इसके लिए ही 284 करोड़ के प्रोजक्ट सेंशन किए गए।
रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
उन्होंने आगे कहा, ऊर्जा पर आधारित पर्यटन केंद्र बनाने के पीछे हमारा प्रमुख उद्देश्य है कि देश और विदेश के सैलानी यहां पर आएं, ताकि क्षेत्र का आर्थिक विकास हो और रोजगार के अवसर भी बढ़ सकें।
इस प्रोजक्ट को सेंशन किए जाने के लिए शेखावत ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मेरे अनुरोध को राज्य सरकार ने स्वीकार कर क्षेत्र में पर्यटन के नए दरवाजे खोलने का मार्ग प्रशस्त किया है।