रायपुर। छत्तीसग़ढ सरकार ने एक एप लॉन्च किया हैं। जिसका नाम हैं ‘मन पसंद’ यह एप शराब पीने के शौक़ीन लोगो के लिए बड़ी सौगात है। इस एप के माध्यम से अब घर से ही अपने मन पसंद ब्रांड की शराब ऑडर कर सकते हैं। यह एप आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा। यह एप लॉन्च करके सरकार ने अपने और आबकारी विभाग के बीच पारदर्शिता को बनाये रखा हैं। हालांकि इस एप के लॉन्च होने से अब शराब दुकानों के बहार भीड़ काम रहने का अनुमान लगाया जा सकता हैं।
31 Less than a minute