दुनिया का नंबर एक गेंदबाज बना भारतीय क्रिकेट टीम का यह खिलाडी, ICC रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग…
दुनिया का नंबर एक गेंदबाज बना भारतीय क्रिकेट टीम का यह खिलाडी, ICC रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग...

न्यूज़ डेस्क : खेल जगत से अच्छी खबर सामने आ रही है। एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे मोहम्म सिराज को आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में जबरदस्त फायदा पहुंचा है। खिताबी मुकाबले में छह विकेट चटकाने का इनाम सिराज को मिला है और वह वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। आपको बता दे की श्रीलंका के खिलाफ खिताबी मैच में सिराज की गेंदबाजी की वजह से टीम को सिर्फ 51 रनों का लक्ष्य मिला था। इस मैच में सिराज ने अपने 7 ओवरों में सिर्फ 21 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए थे।
इसके साथ ही वनडे वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद सिराज का यह प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी राहत भरा माना जा सकता है. बुमराह और सिराज की जोड़ी का सामना करना एशिया कप में किसी भी टीम के लिए आसान नहीं दिखा। यह दूसरी बार है जब सिराज नंबर वन बॉलर बने हैं। इससे पहले मार्च 2023 में भी वह इस स्थान पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड नंबर वन बॉलर थे। सिराज ने उन्हें हटा दिया। इसके अलावा उन्होंने ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ा।