कमजोर दिल वाले न देखे: वो दौड़कर आई पटरी पर लेट गई, 2 सेकेंड में दो टुकड़ों में मौत,वीडियो…

न्यूज़ डेस्क : ट्रेन से कटकर कैसे किसी इंसान की मौत हो जाती है। ये सोचकर ही रूह कांप जाती है। लेकिन ये सबकुछ आंखों के सामने तो दिल दहलाने वाला होगा। ट्रेन की चपेट में आने से महिला घायल हो गई। उसे तत्काल ट्रेन रुकवाकर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रेन की चपेट में आने का यह हादसा हापुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 02 पर हुआ। घटना सोमवार शाम सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से हुई थी। जिसकी लाइव वीडियो मंगलवार सामने आया।
हापुड़ से जानकारी आई है कि जिस महिला की मौत हुई है उसकी पहचान नहीं हो पाई है. असल में ये महिला रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर-1 पर काफी देर तक अकेली बैठी हुई थी. बेहद गुमसुम. और परेशान थी. उसी दौरान प्लैटफॉर्म नंबर 2 से सदभावना एक्सप्रेस को आते हुए देखा. जब ट्रेन बिल्कुल करीब आ रही थी तभी वो महिला अचानक प्लटैफॉर्म से नीचे उतरी और दौड़ती हुई पटरी के पास पहुंची।
ट्रेन और करीब आई तो वो पटरी पर लेट गई. उधर एक आरपीएफ का जवान महिला को देख बचाने का प्रयास किया. लेकिन ट्रेन इतनी पास आ चुकी थी कि वो दूर से ही शोर मचाता रहा लेकिन महिला ने उसकी बात नहीं सुनी. इस तरह महिला ट्रेन के नीचे आकर कई हिस्सों में कट गई और तड़पते हुए मर गई. महिला की पहचान कराने का पुलिस प्रयास कर रही है।
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रैन के आते वक्त अचानक जाकर ट्रैक पर लेट गयी के ट्रैन से कटने से उसकी मौत हो गयी, महिला की खुदकुशी की जांच की जा रही है। स्टेशन का #CCTV सामने आया है। pic.twitter.com/44RFD1y72H
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) October 3, 2023