
रायपुर. पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सरगुजा दौरे के दौरान सीतापुर विधानसभा के कांग्रेस नेता अनिल निराला ने भाजपा प्रवेश किया. निराला के साथ उनके एक हजार कांग्रेस साथियों ने भी भाजपा का दामन थामा. सभी ने बृजमोहन अग्रवाल के समक्ष कांग्रेस को उखाड़कर भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लिया.
पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि सरगुजा में कांग्रेस को हराने भारी संख्या में युवाओं ने भाजपा प्रवेश किया है. पूर्व सरपंच अनिल निराला पढ़ा लिखा नौजवान हैं. एमसी और दो विषयों में एमए किया है. इन्होंने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया है. इससे सरगुजा में बीजेपी की ताकत बढ़ेगी.
भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सीतापुर विधानसभा में निराला और उनके सभी साथी मिलकर कांग्रेस को साफ करेंगे. सरगुजा संभाग के साथ प्रदेश में कमल खिलाएंगे. मैं अनिल निराला को शुभकामनाएं देता हूं.