छत्तीसगढ़

तीन दिवसीय “जनजातीय वाचिकोत्सव 2023” 25 मई से

रायपुर. आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय एवं राज्य शासन के सहयोग से आदिवासी जीवन से संबंधित वाचिक परंपरा के संरक्षण, संवर्द्धन एवं उनके अभिलेखीकरण के उददेश्य से दिनांक 25 से 27 मई 2023 तक तीन दिवसीय “जनजातीय वाचिकोत्सव 2023” का आयोजन किया जा रहा है.  इस आयोजन में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के जनजातीय वाचकों द्वारा जनजातीय वाचिक परंपरा की विभिन्न विधाओं के अंतर्गत अपनी प्रस्तुति दी जाएगी.

Aamaadmi Patrika

पुस्तक का किया जाएगा प्रकाशन

उक्त तीन दिवसीय आयोजन के उपरांत संस्थान द्वारा जनजातीय वाचिक परंपरा के संरक्षण एवं अभिलेखीकरण के दृष्टिगत पुस्तक का प्रकाशन भी किया जाएगा, जिसमें कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए विषयों के साथ-साथ राज्य के अन्य जनजातीय समुदाय के व्यक्तियों से भी जनजातीय वाचिक परंपरा के क्षेत्र में प्रकाशन हेतु आलेख आमंत्रित किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि पूरा आयोजन टीआरटीआई संस्थान के नवनिर्मित भवन में ही आयोजित होगा. वहीं कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि विभागीय मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वारिकाधीश यादव, संसदीय सचिव, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा की जाएगी.

हो सकती है 240 जनजातीय वाचकों की सहभागिता

“जनजातीय वाचिकोत्सव 2023 के अंतर्गत लगभग 240 जनजातीय वाचकों की सहभागिता संभावित है। इनमें प्रमुख रूप से जनजातीय साहित्यकार अश्वनी कुमार पंकज (रांची झारखण्ड ) एवं पंकज चतुर्वेदी (नेशनल बुक ट्रस्ट, नई दिल्ली) भी विशेष रूप से उपस्थित होंगे। नौ विधाओं का किया जाएगा वाचन जनजातीय वाचिकोत्सव में कुल 09 विधाओं यथा – “जनजातीय देवी-देवता एवं मड़ई मेला के संबंध में वाचिक ज्ञान, जनजातियों में प्रचलित लोक कहानियाँ, जनजातियों में प्रचलित कहावतें एवं लोकोक्तियां, जनजातीय लोकगीत, उनका अभिप्राय एवं भावार्थ, जनजातीय तीज-त्यौहार से संबंधित वाचिक ज्ञान, जनजातीय जीवन संस्कार (जन्म, विवाह, मृत्यु इत्यादि) संबंधी वाचिक परम्परा, जनजातीय समुदाय की उत्पत्ति संबंधी धारणा एवं वाचिक ज्ञान, जनजातीय समुदाय में गोत्र व्यवसाय एवं गोत्र चिन्हों की अवधारणा संबंधी वाचिक समेत अन्य का वाचन किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button