दिल्ली के बवाना इलाके में एक फॉर्म हाउस के अंदर करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना के समय दो लोग पेड़ की छटाई कर रहे थे, जो 11,000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए. इनके बचाव में आया तीसरा शख्स को भी करंट लग गया था.
बुधवार सुबह करीब 10 बजे बवाना पीसीआर कॉल के जरिये इस घटना की सूचना मिली. बताया गया औचंदी गांव माया महल फार्म हाउस में बिजली के करंट से 3 लोगों की मौत हो गई है. माया महल के नाम से मैरिज फार्म हाउस है. पुलिस को फॉर्म हाउस के अंदर तीन लोग झुलसी हालत में मृत मिले. जांच में पता चला ये करीब 13 फीट 9 इंच की सीढ़ी लेकर जा रहे थे. ऊपर 11000 वोल्ट की हाई टेंशन तार छोटे पोल से होकर गुजर रही है. मृतकों की पहचान गांव किठौर, मवाना, जिला मेरठ निवासी 19 वर्षीय फैजान और 19 वर्षीय सुहैल और 23 वर्षीय जुबैर के रूप में हुई.
चश्मदीदों ने बताया दो युवक लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर पेड़ों की पत्तियों को काट रहे थे. सीढ़ी हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई, जिससे दोनों को करंट लग गया. इस बीच तीसरा श्ख्स उन दोनों को बचाव के लिए आया. वह भी करंट की चपेट में आ गया. इन श्रमिकों को रोहिणी सेक्टर 24, दीप विहार निवासी संदीप ने पौधों और पेड़ों की कटाई के लिए लगाया गया था.