CRIME
फंसाने की धमकी देने पर तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

नई दिल्ली. अधिवक्ता को झूठे केस में फंसाकर उससे नौ लाख रुपये ऐंठने वाले गुरुग्राम पुलिस के दो सिपाहियों सहित एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को सदर थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में तीन आरोपी फरार चल रहे है. तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश भी जारी कर दिए.
सेक्टर-33 के पम्मी ने शिकायत में बताया कि वह अधिवक्ता हैं. शुक्रवार रात को सेक्टर-38 स्थित एक होटल में गए हुए थे. रात 12 बजे कुछ पुलिसकर्मी और अन्य लोग होटल में आए और उन्हें बाहर ले गए.
पुलिसकर्मियों ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. आरोप है कि इसके बाद तीनों पुलिसकर्मी उन्हें जबरन इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल से उन्हें किसी सुनसान रास्ते पर ले गए. इस मामले में तीन पुलिसकर्मी समेत छह पर केस दर्ज किया गया है.