बीते दिनों रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से शुरू होने वाली और चलने वाली 25 आरक्षित ट्रेनों में अनारक्षित कोच लगाने की घोषणा कर यात्रियों को रिजर्वेशन काउंटर से टिकट खरीदने से हमेशा के लिए मुक्त को कर दिया है, लेकिन जब यात्री एक्सप्रेस ट्रेन की टिकट खरीदने दूसरे दिन स्टेशन पहुंचे तो काउंटर ही बंद मिला। रेलवे का कागजी आदेश हकीकत में ठीक उलटा निकला। अब भी यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने आरक्षित ट्रेन की टिकट खरीदना पड़ रहा है।
रेलवे अपने आदेश में निर्धारित तिथि में जिस ट्रेन में काउंटर से टिकट मिलने की बात कही गई थी उसमें यात्रियों को अब भी रिजर्वेशन करना पड़ा रहा है। तत्काल में सफर करने के लिए 250 रुपए पेनाल्टी देना पड़ रहा है। काउंटर से केवल 6 एक्सप्रेस ट्रेन का जनरल टिकट दिया जा रहा है। उन ट्रेनों का नाम सहित कागज भी काउंटर के बाहर रेलवे कर्मचारियों ने लगा दिया गया है।
272 1 minute read