आज भारत-पाक फिर रोमांचक जंग को तैयार

कोलंबो . रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम आज मौजूदा एशिया कप में दूसरी बार पाकिस्तान से भिड़ेगी. टीम प्रबंधन के लिए सबसे ज्यादा माथापच्ची केएल राहुल और ईशान किशन में चुनने को लेकर होगी. वहीं, बारिश एक बार फिर मुकाबले में विलेन बन सकती है. हालांकि इसे ध्यान में रखते हुए सोमवार बतौर रिजर्व डे रखा गया है.
चयकर्ताओं का सुखद दर्द राहुल की टीम में वापसी से चयन के लिए खिलाड़ियों के पूल में इजाफा हो गया है लेकिन यह भारत के लिए सुखद सरदर्द भी होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि किशन ने पिछले लगभग एक महीने में सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है जिसमें उन्होंने चार मैचों में चार अर्धशतक जड़े हैं.
किशन बांए हाथ के बल्लेबाज हैं तो इससे भारतीय बल्लेबाजी क्रम में थोड़ी विविधता भी आई है. वहीं, बेंगलुरु के क्रिकेटर राहुल के पांचवें नंबर पर दावे को नजरअंदाज करना भी मुश्किल है जबकि वह जांघ की चोट और सर्जरी के चलते इस साल मार्च के बाद से कोई वनडे नहीं खेले हैं. 31 वर्षीय राहुल 2019 के बाद से भारत के सबसे मजबूत वनडे बल्लेबाजों में से एक हैं.
जीत दर्ज करना जरूरी टीम जैसा संतुलन चाहती है, उसके लिहाज से यह महत्वपूर्ण है कि वो जो भी संयोजन उतारें उनके लिए सुपर फोर मैच में जीत दर्ज करना निहायती जरूरी होगा. पाकिस्तान ने लाहौर में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर दो अंक हासिल कर लिए हैं. इससे एक और जीत उन्हें आसानी से फाइनल में पहुंचा देगी.
रोहित और अन्य भारतीय बल्लेबाज शाहीन आफरीदी और हारिस रऊफ से सतर्क रहेंगे. हारिस रऊफ अपनी रफ्तार से एशिया कप गेंदबाजी सूची में नौ विकेट लेकर शीर्ष पर चल रहे हैं.