रायपुर : बारिश के फुहारों के बीच चाय की चुस्कियों का आनंद कुछ और ही होता है। कभी घर तो कभी बाहर दुकानों पर चाय पीने के शौकीन मौका नहीं छोड़ते चाय पिने का। और अगर चाय अपने पसंदीदा जगह की हो तो क्या ही कहना। अकसर देखा गया है की चाय पर चर्चाए जरुर होती है। इन्ही चर्चाओं को और मज़ेदार बनाने के लिए आपके शहर में अपना दूसरा आउटलेट खोलने जा रहा है “चाय सिग्नल ” इस कंपनी का पहला आउटलेट आपको कटोरा तलाब केटी गार्डन के पास मिल जएगा। “चाय सिग्नल “आपको विभन्न फ्लेवर की चाय सर्व करता है। जिसमे आपको अदरक वाली चाय, इलायची चाय ,रोज़ चाय के साथ विभन्न प्रकार की चाय सर्व की जाती है। इसके साथ ही आपको अगर चाय के साथ कुछ स्पाइसी खाने का मन करे तो यह आपको फ्राइज,सैंडविचेज़,मैगी के साथ अन्य टेस्टी फूड्स यहाँ मिल जाएंगे।
आपको बता दे की “चाय सिग्नल ” अपना “सेकंड आउटलेट” रायपुर के सबसे प्रसिद्ध लोकेशन मरीन ड्राइव में 09/07/2023 को शाम तीन बजे लॉंच करने जा रहा है। “चाय सिग्नल ” एक ऐसी कंपनी जो अपने ग्राहकों को स्वच्छ और सुगम वातावरण सुविधाएं उपलब्ध कराता है। इनके आउटलेट्स काफी रिज़नेबल प्राइज़ेज़ में उपलब्ध है। अपनी शामों को बनाए और भी ख़ास “चाय सिग्नल ” की स्पैशल अदरक वाली चाय के साथ।