गोवर्धन पूजा कर वापिस आ रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर का हुआ एक्सीडेंट,चार की मौत…
गोवर्धन पूजा कर वापिस आ रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर का हुआ एक्सीडेंट,चार की मौत...

उतरप्रदेश : मथुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरु पूर्णिमा पर्व पर गोवर्धन की परिक्रमा देकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। मिली जानकारी के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे का मुख्य कारण पीछे से तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार का ट्रॉली में घुसना बताया जा रहा है।इस हादसे में कार सवार तीन लोगों समेत कुल चार लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं दो से तीन लोगों को गंभीर हालत में आगरा अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है।सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस एवं हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने तत्काल घायलों को फरह अस्पताल के अलावा आगरा और मथुरा के अस्पतालों में पहुंचाया।पुलिस द्व्रारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।